धुंध में विजिबिलिटी कम, हादसों के शिकार हो रहे पशु:रेस्क्यू टीम कर रही इलाज, सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया
धुंध में विजिबिलिटी कम, हादसों के शिकार हो रहे पशु:रेस्क्यू टीम कर रही इलाज, सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया

रींगस : धुंध के चलते नेशनल हाइवे-52 पर आवारा पशु वाहनों की चपेट में आने से घायल हो रहे हैं। सड़क हादसों में घायल और बीमार आवारा पशुओं की सेवा में रेस्क्यू टीम के पदाधिकारी सक्रिय रूप से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर स्थित भोपतपुरा गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक नील गाय घायल हो गई थी। इसकी सूचना मिलने पर टीम के पदाधिकारी और सदस्य मौके पर पहुंचे और उसका उपचार किया। गंभीर घायल होने पर राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर इलाज करवाया गया। इसके बाद नील गाय को वन विभाग के सुपर्द किया गया।
राजकीय पशु प्रथम श्रेणी चिकित्सालय रींगस के पशुधन प्रसार अधिकारी पवन कुमार जोशी ने बताया- श्री सीताराम गौशाला कुए पर संचालित शिवम रेस्क्यू टीम आवारा पशुओं और गायों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। टीम की सूचना पर पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर इलाज कर रहे हैं।
टीम के पदाधिकारी कन्हैया लाल शर्मा, कमल मिश्रा, पशुधन सहायक लालचंद कुमावत, रवि महरोली, औगगन, अजय कुमार, विनित कुमार, नविन कुमार, तनसिंह शेखावत आदि लगातार तीन सालों से हाइवे पर आवारा पशुओं और गायों को बचाने के लिए रेडियम बैल्ट बांधने, घायल और बीमार बेजुबान जानवरों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं।
टीम ने हॅल्पलाइन नंबर 9571071087 भी जारी किया है। इन नंबरों पर कॉल आते ही, चाहे दिन हो या रात, टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर सेवा में जुट जाती है। साथ ही, बीमार और सड़क हादसों में घायल गाय, सांड, बछड़ा, बछड़ी आदि को प्राथमिक उपचार देने के बाद वाहन से श्रीसीताराम गौशाला कुएं पर लेकर भर्ती कर इलाज करती है। इन उपचारों और दवाइयों में पशु चिकित्सालय की ओर से भी पूरा सहयोग किया जा रहा है।