इंटर कॉलेज ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता में श्रीमाधोपुर ने जीते 4 गोल्ड:नीरज, सचिन और दीपक चौधरी ने जीते गोल्ड मेडल, झुंझुनूं में हुई थी प्रतियोगिताएं
इंटर कॉलेज ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता में श्रीमाधोपुर ने जीते 4 गोल्ड:नीरज, सचिन और दीपक चौधरी ने जीते गोल्ड मेडल, झुंझुनूं में हुई थी प्रतियोगिताएं

सीकर : सीकर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा इंटर कॉलेज ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें श्रीमाधोपुर की महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों ने चार गोल्ड, एक सिल्वर और चार कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है।
प्रवक्ता राकेश शर्मा ने बताया कि ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिताएं सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज झुंझुनूं में हुई। इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी पीजी कॉलेज, श्रीमाधोपुर के बीए सैकंड ईयर के छात्र नीरज चौधरी निवासी खटुन्दरा ने 6.20 मीटर लम्बी कूद में गोल्ड मेडल जीता है। साथ ही 100 मीटर दौड़ में 11.88 सेकंड समय में सिल्वर मेडल जीता है।

इसी प्रकार कोटड़ी सिमारला निवासी बीए प्रथम वर्ष के छात्र सचिन चौधरी ने 200 मीटर दौड़ में 23.94 सेकंड समय में गोल्ड मेडल जीता है, साथ ही 100 मीटर दौड़ में 11.85 सेकंड समय में गोल्ड मेडल जीता है। इसी प्रकार बीए सैकंड ईयर के स्टूडेंट दीपक चौधरी निवासी सागर वाली ढाणी ग्राम खेजरोली तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में 46.83 मीटर तश्तरी फेंक कर गोल्ड मेडल जीता है।
महात्मा गांधी पीजी कॉलेज की टीम ने रिले दौड़ 4×100 मीटर में कांस्य पदक जीता है। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र सैनी, कार्यालय प्रभारी कैलाश कुमार व स्टाफ सदस्यों ने खुशी जाहिर की है।