लाखनी की पूनम का नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में चयन:गांव ने सम्मान समारोह कर ट्रायल शिविर के लिए किया रवाना, एमपी के मंदसौर में होंगे मैच
लाखनी की पूनम का नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में चयन:गांव ने सम्मान समारोह कर ट्रायल शिविर के लिए किया रवाना, एमपी के मंदसौर में होंगे मैच

रींगस : लाखनी गांव स्थित सेठ लक्ष्मीनारायण काबरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 7वीं की छात्रा पूनम बाजिया पुत्री राजेंद्र कुमार का चयन राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालयी 14 आयु वर्ग हॉकी प्रतियोगिता में हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय और ग्राम पंचायत द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर पूनम को ट्रायल शिविर के लिए रवाना किया गया।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक और हॉकी कोच मदनलाल गढ़वाल ने बताया- पूनम बाजिया सीकर जिले की ओर से मध्यप्रदेश के मंदसौर में 9 से 24 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
प्रतियोगिता से पूर्व पूनम, नागौर के मुंडवा में आयोजित दो दिवसीय ट्रायल शिविर और पांच दिवसीय नेशनल प्रशिक्षण शिविर में 6 दिसंबर तक प्रशिक्षण लेगी। इसके बाद वह सीधा मंदसौर रवाना होगी।
स्वागत समारोह और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान
ग्राम पंचायत सरपंच महेश कुमार बाजिया की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में पूनम के साथ 17 आयु वर्ग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटी खिलाड़ी प्रियंका, सोनू कुमारी वर्मा, उमा निठारवाल समेत अन्य क्षेत्रीय हॉकी खिलाड़ियों का भी फूल मालाओं और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर निष्ठा शर्मा, शिक्षाविद् सरदार सिंह धायल, सरपंच महेश कुमार बाजिया, कोच मदनलाल गढ़वाल, शारीरिक शिक्षक सीताराम नेहरा सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर ग्रामीण क्षेत्र में गर्व का माहौल है और पूनम की इस सफलता को अन्य बच्चों के लिए प्रेरणादायक माना जा रहा है।