[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर निकाली रैली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर निकाली रैली

सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर निकाली रैली

सुजानगढ़ : जय सुजला अभियान की शुरुआत पर रविवार को रैली निकाली गई। तिरुपति बालाजी मन्दिर के सामने से जय सुजला, बनाओ सुजला जिला, हमें चाहिए सुजला जिला, इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता के जयघोष के साथ शुरू हुई मुय मार्गों से होती गांधी चौक पहुंची। विकलांग कल्याण समिति के छोटूलाल प्रजापत के नेतृत्व में रैली मुय मार्गों से होती हुई गांधी चौक होते हुए घंटाघर पहुंची। जहा रैली सभा में बदल गई। सभा में सुजला महासत्याग्रह की अगुआई में निर्णय लिया गया। निर्णय अनुसार 25 दिसबर को जय सुजला वाहन रैली सर्व समाज और संगठनों के सहयोग से निकाले जाने पर बल दिया गया। मो.मुस्ताक खान कायमखानी ने कहा कि सुजला जिला बनाओ रैली में लाडनूं से काफी लोग शामिल होंगे। बाबूलाल माली, इलियास खां, रतनलाल प्रजापत ने समय समय पर सुजला जिला आंदोलन में साथ देने के लिए व्यापारियों, टेंपो युनियन और सर्व समाज का आभार व्यक्त किया। विजयपाल श्योराण ने प्रस्ताव रखा की अब आगे से चक्का जाम और बाजार बन्द की जगह नेता जाम और पार्टीबाजी बन्द करने का आंदोलन किया जाए। जिस पर सभी ने हाथ उठाकर सहमति व्यक्त की। रैली में श्रीराम भामा, रणसिंह श्योराण, तिलोक मेघवाल, भगवती भामा, घनश्याम सिंह, नाथूनाथ सिद्ध, उमाराम भामूं जीनरासर, दोलतसिंह, ओमप्रकाश गुलेरिया, पवन पारीक तथा अशोक कुमार टाक आदि शामिल रहे।

Related Articles