जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
सिंघाना : ग्राम पंचायत ढाणा में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए पर्याप्त जगह की कमी के चलते ग्रामीणों को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब यह समस्या सुलझ गई है। ग्राम ढाणा तहसील बुहाना में स्थित खसरा नंबर 936 (आबादी भूमि) में एक पुश्तैनी मकान और भूमि को दान देकर स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की राह आसान कर दी गई है।
यह भूमि ओम प्रकाश पुत्र स्व. रामजी लाल, छाजूराम पूनियां, बजरंग पूनियां, रणधीर पूनियां, रोहिताश पूनियां, बनवारी लाल, सुभाष पूनियां और विद्याधर पूनियां (पुत्र चुन्नी लाल, जाति जाट) निवासी ढाणा द्वारा सामुदायिक हित में दान की गई। परिवार का यह पुश्तैनी मकान काफी समय से खंडहर स्थिति में था।
परमिंदर पूनिया ने बताया कि उन्होंने अपने परिवारजनों से बातचीत कर यह निर्णय लिया कि इस जमीन को उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए दान कर दिया जाए। इस पहल के तहत भूमिदान के दस्तावेज ग्राम पंचायत सरपंच विकास सैनी और बीडीओ दारा सिंह को सौंपे गए। सरपंच विकास कुमार सैनी ने बताया कि भामाशाह द्वारा बहुत ही सहरानिय कार्य किया गया है भामाशाहों को मैं तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि सर्वहितकारी कार्यों के लिए भामाशाह यूंही आगे आते रहें।
ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण गांव के मुख्य मार्ग पर होने से आसपास के क्षेत्र के 10 हजार से अधिक परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।मौके पर विकास अधिकारी अनीशा ग्राम विकास अधिकारी गणेश कुमावत तकनीकी अधिकारी जितेंद्र सैनी एवं प्रचार प्रसार अधिकारी बिसम्भर जांगिड़ BCMO डॉ धर्मेंद्र सैनी ANM लता LDC पूनम और कई ग्रामीण मौजूद रहे