पंजाब नेशनल बैंक बीदासर और खिरवा शाखाओं द्वारा किसान गोष्ठी का सफल आयोजन
पंजाब नेशनल बैंक बीदासर और खिरवा शाखाओं द्वारा किसान गोष्ठी का सफल आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : पंजाब नेशनल बैंक की बीदासर और खिरवा शाखाओं ने संयुक्त रूप से एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें बीदासर, खिरवा, पुनिया का बास, बिडोदी बड़ी, डुडवा, खेड़ी राडान, खींवसर और आस-पास के गांवों के किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यह गोष्ठी किसानों को जागरूक करने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पंजाब नेशनल बैंक जयपुर-सीकर मंडल प्रमुख सुधांशु भूषण, ने किसानों को बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे फार्म पॉंड, पीएम कुसुम योजना, पॉली हाउस योजना, भू योजना और अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को अपनी आय बढ़ाने और समृद्धि प्राप्त करने के अनूठे उपाय भी सुझाए।
गोष्ठी का मंच संचालन शेखावाटी के प्रसिद्ध हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप गोदारा (सरपंच, बीदासर), ओमप्रकाश मील (वरिष्ठ अध्यापक), लालचंद , नेमीचंद बिजारणियां (पूर्व सरपंच), वैद्य रामानंद स्वामी, और प्रभु मंचासीन रहे।
बीदासर शाखा के प्रबंधक संदीप कुमार दायमा ने स्वागत भाषण दिया और अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। खिरवा शाखा की प्रबंधक पेमल आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कृषि प्रबंधक सुदेश पुनिया ने किसानों को कृषि ऋण योजनाओं जैसे फार्म पोंड, भूमि खरीदी योजना, कृषक साथी स्कीम, डेरी केसीसी, तत्काल कृषि ऋण, किसान गोल्ड स्कीम, सोलर रूफटॉप और प्याज भंडारण योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस और पैकेजिंग यूनिट्स की स्थापना हेतु सब्सिडी और ऋण प्रावधानों पर भी चर्चा हुई।
गोष्ठी में लगभग 300 किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नितिन सैन, पंकज सैन, हरि राम सैन, कुमुद लाटा, चंद्र, दयाशंकर, जवाहर सिंह, ओमप्रकाश, प्रदीप चलका, सहीराम गोदारा, विजेंद्र, विकास, चुन्नी लाल (प्राध्यापक, राजकीय विद्यालय बीदासर) ने विशेष भूमिका निभाई।
इसके अलावा, कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में नेकी राम गोदारा, सरदार सिंह , रामेश्वर , धर्मपाल पूनिया, मनोज जांगिड़ (विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज), प्रदीप (कृष्णा पब्लिक स्कूल), शायर सिंह , मंगल सिंह , बाबूलाल , बजरंग बिजला, सतपाल मुहाल, सोहन रॉयल (रिद्धि सिद्धि धर्म कांटा), दीपेंद्र सिंह आदि लभभग 300 से याद ग्रामीण किसान शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित किसानों और अतिथियों को अल्पाहार के साथ विदाई दी गई। ऐसी पहलें न केवल किसानों के आर्थिक विकास में सहायक होती हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता और समावेशन को भी बढ़ावा देती हैं। और सभी ग्रामीण किसानों ने बैंक के अधिकारियों की इस लिए प्रशंसा की और ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बैंक का धन्यवाद दिया ।