ब्राह्मणी माता मंदिर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान
ब्राह्मणी माता मंदिर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बलरिया (नवलगढ़ ) : ब्राह्मणी माता मंदिर परिसर में मां ब्रह्माणी के दिव्य आशीर्वाद से आज “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य मातृ श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण को एक सूत्र में पिरोना है। कार्यक्रम के अंतर्गत 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिन्हें मंदिर, स्कूल, श्मशान भूमि और अस्पताल परिसरों में रोपा जाएगा।
इस अवसर पर डूमरा सरपंच बुधराम चौधरी, गणेश बीज भण्डार के निदेशक दिनेश महला, कपिल स्टूडियो नवलगढ़ से कपिल महला, राजवीर महला, संजीव महला, संजय जांगिड़ डूमरा सहित अनेक पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लेकर अभियान को सार्थकता दी। सभी ने संकल्प लिया – “हर मां के नाम एक पेड़ लगाएं, धरती को फिर से हरा-भरा बनाएं।”