[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में कृषक बागवानी प्रशिक्षण:उद्यानिकी और जैविक खेती की ट्रेनिंग दी, जलवायु परिवर्तन की जानकारी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में कृषक बागवानी प्रशिक्षण:उद्यानिकी और जैविक खेती की ट्रेनिंग दी, जलवायु परिवर्तन की जानकारी दी

चिड़ावा में कृषक बागवानी प्रशिक्षण:उद्यानिकी और जैविक खेती की ट्रेनिंग दी, जलवायु परिवर्तन की जानकारी दी

चिड़ावा : चिड़ावा ग्राम जल ग्रहण समिति मालपुरा की ओर से आज मंगलवार को संस्थान प्रांगण में किसानों को एक दिवसीय उद्यानिकी और जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

बागवानी में आने वाली समस्याओं के निदान, बगीचा लगाने पूर्व कि सावधानी बरतने, चिड़ावा खण्ड की जलवायु के अनुसार विभिन्न बागवानी पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने किसानों को जलवायु परिवर्तन के विश्व व्यापी बदलावों के बारे में जानकारी दी। प्रकृति पर बढते तापमान पर चिन्ता जताते हुए उन्होंने किसानों को बागवानी के माध्यम से इस विकट स्थिति से बचने की सलाह दी।

कार्यक्रम में संस्थान के कृषि व वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट ने किसानों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बगीचा लगाने से लेकर गड्डे की तैयारी, खाद, उरर्वक एवं गड्डे का आकार, उन्नत किस्म के पौधों की जानकारी, सिंचाई, बगीचों में आने वाले कीटों की पहचान, रोग और उनके रोकथाम के लिए जैविक तरीकों के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से विडियो के माध्यम से प्रदान की।

इस अवसर पर पर संस्थान कार्यकर्ता सूरजभान रायला, बलवान सिंह, मानसिंह, राकेश महला, अजय बलवदा, शिवनारायण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 37 किसानों को उद्यानिकी का प्रशिक्षण दिया गया।

Related Articles