घायल मिली मादा लेपर्ड, रेस्क्यू के दौरान हुई मौत:आपसी झगड़े में घायल हुई थी; वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार
घायल मिली मादा लेपर्ड, रेस्क्यू के दौरान हुई मौत:आपसी झगड़े में घायल हुई थी; वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के नजदीकी पंचायत जैतपुरा की किरावंडा पहाड़ियों में रविवार को एक मादा लेपर्ड गंभीर हालत में पाई गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों के पहुंचने से पहले ही लेपर्ड की मौत हो गई।
वन विभाग के रेंजर विजय सिंह फगेड़िया ने बताया- किरावंडा कुंड के पास दो साल की मादा लेपर्ड घायल अवस्था में पाई गई थी। गर्दन पर काटने के गहरे निशान थे, जो एक सप्ताह पहले दो पैंथरों के झगड़े का परिणाम हो सकते हैं। टीम ने उसे रेस्क्यू कर इंद्रपुरा नर्सरी ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही लेपर्ड ने दम तोड़ दिया।
मादा लेपर्ड का पोस्टमार्टम डॉ. पिंटू मीणा, डॉ. सुरेंद्र सैनी, और डॉ. रोहिताश्व की टीम ने किया। विसरा जांच के लिए लैब भेजा गया है, ताकि मौत के कारणों की सटीक जानकारी मिल सके।
इसके बाद रविवार शाम को डीएफओ बनवारीलाल, एसडीओ प्रतिनिधि, गुढ़ागौड़जी पुलिस, जैतपुरा सरपंच पवन वर्मा, और फोरेस्टर रघुवीर सिंह की मौजूदगी में इंद्रपुरा नर्सरी में मादा लेपर्ड का अंतिम संस्कार किया गया।
रविवार को एक मादा गंभीर घायल अवस्था में मिली। रेस्क्यू के दौरान उसने दम तोड़ दिया। विसरा जांच के लिए भेजा गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया है। – विजय सिंह फगेड़िया, रेंजर