[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मीणा की गिरफ्तारी पर अड़े आईएएस-आरएएस, आरपीएस सहित 8 संगठन:टोंक में नरेश ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ा, उबाल जयपुर में, समाजों में भी विरोध बढ़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मीणा की गिरफ्तारी पर अड़े आईएएस-आरएएस, आरपीएस सहित 8 संगठन:टोंक में नरेश ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ा, उबाल जयपुर में, समाजों में भी विरोध बढ़ा

मीणा की गिरफ्तारी पर अड़े आईएएस-आरएएस, आरपीएस सहित 8 संगठन:टोंक में नरेश ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ा, उबाल जयपुर में, समाजों में भी विरोध बढ़ा

जयपुर : प्रदेश में 7 सीटों पर उप चुनाव में 3 जगह दौसा, झुंझुनूं और खींवसर में पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट हुई। लेकिन देवली उनियारा में एसडीएम को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने थप्पड़ जड़कर पूरा माहौल गरमा दिया। नरेश ने थप्पड़ तो टोंक जिले के समरावता मतदान केंद्र के बाहर मारा, लेकिन उसकी गूंज राजधानी में ज्यादा रही। आरएएस एसोसिएशन नरेश के खिलाफ उतर गई।

पहले एसोसिएशन के पदाधिकारी महावीर खराड़ी के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिकारी नवीन महाजन के पास पहुंचे। उसके बाद सीएमओ गए। सीएमओ में सीएम के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल को भी ज्ञापन सौंपा। आरएएस एसोसिएशन ने तो चेतावनी दे दी कि अगर नरेश मीणा को बुधवार रात तक गिरफ्तार नहीं किया तो गुरुवार से सारे आरएएस पैन डाउन हड़ताल पर उतरेंगे।

दूसरी तरफ राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद (वरिष्ठ), राजस्थान पटवार संघ, सचिवालय कर्मचारी संघ आदि संगठनों ने भी नरेश की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं नरेश मीणा मतदान खत्म होने के बाद उसी जगह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। घटना में सामाजिक संगठन भी उतर आए। करणी सेना ने कहा कि नरेश के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दूसरी तरफ जाट संगठनों ने भी धमकियां दी है। जिला की पुलिस की ढिलाई से रात तक कोई कार्रवाई नहीं होने से कई संगठनों में आक्रोश बढ़ गया।

आरएएस की आज मीटिंग, फिर हड़ताल :

नरेश मीणा को गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए आरएएस एसोसिएशन ने गुरुवार सुबह 10 बजे सचिवालय में बैठक बुलाई है। इसमें मीणा पर कार्रवाई नहीं होने पर पेन डाउन हड़ताल पर जाने का निर्णय कर सकते हैं। इसके अलावा आईएएस एसोसिएशन, राजस्थान पुलिस सेवा परिषद, नगर पालिका प्रशासनिक सेवा परिषद, कानूनगो संग, राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद (वरिष्ठ), राजस्थान पटवार संघ, सचिवालय कर्मचारी संघ ने भी कार्रवाई की मांग की है।

नरेश का आरोप :

नरेश ने आरोप लगाया कि ईवीएम में उनके चुनाव चिह्न को काफी हल्का कर दिया गया। इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में परेशानी हो रही थी। इस बात पर मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के बीच गरमा गरमी हो गई। तैश में मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया।

सीएस से मांग :

आरएएस एसोसिएशन ने देवली उनियारा में मारपीट के बाद सबसे पहले सीएस सुधांश पंत से मुलाकात की। एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने पर नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की। दूसरी तरफ नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। हजारों समर्थक बुला लिए। रात को पुलिस ने हिरासत में लिया तो पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी और अंधेरे में भीड़ के साथ फरार हो गया। इस बीच पथराव भी हुआ।

Related Articles