झुंझुनूं विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए वोटिंग कल:पोलिंग पार्टियों को रवाना किया, 2.77 लाख मतदाता करेंगे वोट
झुंझुनूं विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए वोटिंग कल:पोलिंग पार्टियों को रवाना किया, 2.77 लाख मतदाता करेंगे वोट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनूं सहित प्रदेश की सात सीटों पर कल 13 नवंबर को मतदान होंगे। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 77 हजार 860 मतदाता वोटिंग करेंगे। मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को सेठ मोतीलाल कॉलेज से रवाना किया गया। इससे पहले पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया- 13 नवंबर को झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। 263 मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार- 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 8 स्टेशन मजिस्ट्रेट, 4 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। इस दौरान जिला निवार्चन अधिकारी ने झुंझुनूं विधानसभा के लोगां से अपील कि वे 13 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
सार्वजनिक अवकाश घोषित
मतदान दिवस 13 नवम्बर को झुंझुनूं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित समस्त न्यायिक न्यायालयों एवं कार्यालयों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने बताया कि पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
इन दस्तावेजों से कर सकेंगे मतदान
- मतदाता फोटो पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंक या डाकघर की फोटोवाली पासबुक
- श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- एनपीआर का आरजीआई स्मार्ट कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- फोटो वाला पेंशन दस्तावेज
- केन्द्र-राज्य लोक उपक्रम व लिमिटेड कंपनी का फोटो सेवा पहचान पत्र
- यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता | 142708 |
महिला मतदाता | 131820 |
ट्रांसजेंडर | 05 |
सर्विस वोटर | 3327 |
दिव्यांग | 2541 |
युवा(18 से 19 वर्ष) | 10105 |
कुल मतदाता | 277860 |
कुल मतदान केंद्र | 263 |