श्री छः न्याती ब्राह्मण महासंघ द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
श्री छः न्याती ब्राह्मण महासंघ द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित दादू भवन में श्री छः न्याति ब्राहम्ण महासंघ जिला शाखा चूरू की और से दिपावली स्नेह मिलन एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में एडीजे चन्द्रशेखर पारीक, पंडित बनवारी लाल शर्मा, ओम सारस्वत, महेन्द्र सुठवाल, चन्दनमल सारस्वत, डूंगरमल जोशी, संदीप पाण्डिया, महेश बावलिया, डॉ नितेश तोषाण एवम् सुरेन्द्र चुलेट मचस्थ रहे।
इस अवसर पर भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पण एवम् द्वीप प्रज्जवल के साथ प्रारंभ हुऐ कार्यक्रम में पं. नीरज गौड़, पं.जर्नाधन शर्मा एवम् विनोद ओझा ने स्वस्ति वाचन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छः न्याती समाज के जिला महामंत्री गुरूदास भारती ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवम् सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में बोलते हुऐ एडीजे चन्द्रशेखर पारीक ने कहा कि आज चूरू में न्यायीक क्षैत्र की और छात्र छात्राओं का रूझान निरन्तर बढ़ रहा है। इसका मूल कारण स्व. महावीर प्रसाद जी यादव का आर्शिवाद एवम् विधि संत्संग के द्वारा इन बच्चो को तैयारी करवाना है। उन्होने कहा कि आज विप्र समाज के बच्चे लगातार प्रतियोगिताओं मे आगे बढ़ रहे है। उन्होने शिक्षा पर जोर देते हुऐ कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति की पहचान होती हैं और व्यक्ति को आधुनिक तरीके से शिक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।
इस अवसर पर ओम सारस्वत ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा आभूषण होता है और शिक्षा से ही व्यक्ति की पहचान बनती हैं। कार्यक्रम में पं. बनवारी लाल शर्मा, चन्दनमल सारस्वत, संदीप पाण्डिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में एडीजे चन्द्रशेखर पारीक, मुकुल शर्मा, वेदान्त शर्मा, शिखा शर्मा, वन्दना शर्मा, मनीषा शर्मा, राजेश माटोलिया, डॉ.नितेश तोषाण व सुरेन्द्र चुलेट का मॉमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तहसील कार्यकारिणी की धोषणा की गई तहसील अध्यक्ष राजीव काछवाल ने कार्यकारिणी सहित शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में छः न्याती समाज के जिलाध्यक्ष महेश बावलिया ने सबका धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर रामस्वरूप शर्मा, योगेश गौड़, बाबू पाटील, विनोद दाधीच, विद्याधर शर्मा सहनाली, दिनेश बावलिया, प्रधुमन शर्मा, संजय दाधीच, अनिल दाधीच, अजय धड़ीसाज, संजय धड़ीसाज, कमल बुढाढरा, सुरेश सारस्वत, नरेन्द्र काछवाल, कालू राम महर्षि, सुनील शर्मा, वासुदेव चाकलान, रमेश पारीक, रमेश शर्मा, सुरेश मिश्रा, जगदेव सांखोलिया, सुरेन्द्र चुलेट, महेश मिश्रा, राकेश दाधीच, सक्षम शर्मा, मुकेश ओझा, सुभाष शर्मा,श्रवण कुमार महर्षि,कैलाश नौवाल ,राजीव बहड महेन्द्र चौबे, सुरेन्द्र बावलिया, प्रवीण शर्मा, दिनेश लाटा सहित अनेक विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रवि दाधीच ने किया।