[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शव के पास मिली कुल्हाड़ी, गाड़ी के टॉयरों के निशान भी मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

शव के पास मिली कुल्हाड़ी, गाड़ी के टॉयरों के निशान भी मिले

दोबड़ा गांव में युवक की हत्या, शव नहीं लेने पर अड़े परिजन, एक आरोपी गिरफ्तार

सूरजगढ़ : दोबड़ा गांव के एक खेत में लोहारू के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के भाई ने हत्या के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। परिजन ने शव लेने से इनकार कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। लोहारू के वार्ड नंबर दो निवासी 18 साल के सतीश उर्फ तलीश नायक का शव दोबड़ा के खेत में मिला है। मृतक के भाई सचिन ने सूरजगढ़ थाने में दोबड़ा निवासी मोनू, उसके भाई नवीन उर्फ ढिल्लू, नवीन व मोनू के पिता दलीप के अलावा लोहारू निवासी कार्तिक उर्फ सुंडा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने देर रात हत्या के मुख्य आरोपी दोबड़ा निवासी नवीन उर्फ ढिल्लू को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं।

सूरजगढ़, पुलिस गिरफ्त में हत्या का मुख्य आरोपी।

डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम बुलाई

सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस के अलावा झुंझुनूं से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। उसने मौके से साक्ष्य लिए। वहीं डॉग स्कवायड की टीम को भी बुलाया गया।

मोनू के खेत के पास ही मिला शव

मृतक सतीश उर्फ तलीश का शव दोबड़ा के जिस खेत में मिला है। उसके पास ही करीब 50 से 100 मीटर दूरी पर ही मोनू के परिवार का खेत है। उसमें उसके पिता दलीप और भाई नवीन उर्फ टिल्लू ने मकान बना रखे हैं। नवीन उर्फ ढिल्लू भी पिकअप चलाकर अपना जीवन यापन करता है। दोनों के बीच विवाद चल रहा है।

शव के पास पड़ी थी कुल्हाड़ी

सचिन ने बताया कि गुरुवार शाम को पांच बजे दोबड़ा निवासी मोनू उनके घर आया और उसके भाई सतीश व कार्तिक उर्फ सुंडा को बाइक पर बैठाकर ले गया। शाम को उसके पास हिमांशु नाम के युवक से सूचना मिली कि सतीश उर्फ तलीश पीपली के पास खेतों में पड़ा हुआ है। सचिन ने सतीश को फोन किया तो उसका फोन स्वीच आफ था। इस पर मोनू के मोबाइल पर बात की गई तो उसने कहा कि वह सो रहा है। थोड़ी देर बाद फिर फोन किया तो मोनू ने खुद ही सतीश बनकर बात की। लेकिन सचिन समझ गया। उसने पुलिस को सूचना दी। मोनू के फोन की लोकेशन ट्रेस की गई तो वह दोबड़ा के पास की बताई गई। उसके आधार पर पुलिस वहां पहुंची तो सतीश मृत अवस्था में पड़ा मिला। पास में एक सफेद रंग की बाइक और एक कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी।

सूरजगढ़. अस्पताल के सामने धरने पर बैठे परिजन ।
सूरजगढ़. अस्पताल के सामने धरने पर बैठे परिजन ।

पुलिस ने शव लेने का दबाव बनाया तो गायब हो गए धरनार्थी और परिजन

पोस्टमार्टम कराने के बाद देर शाम को जब परिजनों पर बॉडी सुपुर्दगी लेने की बात कही गई तो अस्पताल से धरनार्थी अचानक गायब हो गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा दिया। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। देर शाम पुलिस ने परिजनों से वार्ता की और कहा कि पोस्टमार्टम के बाद वे शव नहीं रख सकते। इसलिए शव आपको ले जाना होगा। पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर देगी। पुलिस का दबाव बना तो परिजन और उनके साथ आए लोहारू के लोग अस्पताल से चले गए। में पुलिस धरनार्थियों व परिजनों को ढूंढती रही। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

सूरजगढ़. शव नहीं लेने पर अड़े परिजनों से समझाइश करत पुलिस।
सूरजगढ़. शव नहीं लेने पर अड़े परिजनों से समझाइश करत पुलिस।

Related Articles