नीमकाथाना में माकपा का प्रदर्शन, जिला यथावत रखने की मांग:बेरोजगारी, महंगाई, बिजली, पानी की समस्या को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
नीमकाथाना में माकपा का प्रदर्शन, जिला यथावत रखने की मांग:बेरोजगारी, महंगाई, बिजली, पानी की समस्या को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

नीमकाथाना : नीमकाथाना में कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने प्रदर्शन किया और नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग की। साथ ही बेरोजगारी, महंगाई, बिजली, पानी की समस्या सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अभिषेक सिंह को ज्ञापन सौंपा।
सचिव कामरेड गोपाल सैनी ने बताया कि महंगाई आसमान छू रही है, गांव ढाणियों में बिजली-पानी की समस्या बनी हुई है, अपराध चरम सीमा पर हैं, नौजवानों का रोजगार के नाम पर बुरा हाल है और भर्तियां निकल नहीं रही है। जनता इस पर्ची सरकार में बहुत परेशान हो रही है, हर जगह लूट पाट भ्रष्टाचार हो रहा है तो एक देश एक चुनाव निर्णय वापस लेने, पेट्रोल डीजल दैनिक उपयोगी खुदरा दामों में कमी करने, बेरोजगारी और बुनियादी सेवाओं में निजीकरण बंद करने, महिलाओं के खिलाफ अपराधों और बच्चियों पर यौन हमलों को रोका जाए और नीमकाथाना जिला को यथावत रखा जाने की मांग की।

गोपाल सैनी ने बताया कि नीमकाथाना में पुलिस अधीक्षक पद को भरा जाए, इसके साथ ही 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। गोपाल सैनी ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशाशन और सरकार की होगी।
इस दौरान कामरेड रोशन लाल गुर्जर, कामरेड सरदार सिंह सैनी, कॉमरेड बलबीर सिंह यादव, कामरेड लखन लाल सैनी, कैलाश सोनी, विनय प्रकाश सैनी, किरण सैनी, मोहित यादव, विनय प्रकाश सैनी, केदारनाथ संतोषी, कैलाश सैनी, खाजूदीन, बिशन सिंह, रतन लाल सहित माकपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।