[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीणों के परिवादों का हो समुचित निस्तारण : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्रामीणों के परिवादों का हो समुचित निस्तारण : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले के दुलरासर में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिले के सरदारशहर उपखंड के दुलरासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आईटी सेंटर में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि ग्रामीणों के परिवादों के समुचित निस्तारण हो। आमजन से प्राप्त प्रकरणों में संबंधित अधिकारी समुचित कार्यवाही करें एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजन को बिजली, पानी, चिकित्सा व सफाई सहित आवश्यक सेवाओं के अनावश्यक परेशानी न हो।

ग्रामीणों की ओर से दुलरासर में अंडरब्रिज में पानी भरने की समस्या बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने सानिवि के अधिकारियों से कहा कि अंडरब्रिज के भरने वाले पानी को भूमिगत पानी में रिचार्ज करने की योजना बनाकर निस्तारण किया जाए। सानिवि के अधिकारियों ने अंडरब्रिज पर पानी भराव के निस्तारण के प्रस्ताव भिजवाने की बात कही। इसी क्रम में रास्ते के प्रकरण पर जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व की टीम प्रकरण की जांच करेंं व नियमानुसार कार्यवाही करें। फसल कटाई के प्रकरण पर जिला कलक्टर ने गिरदावर को समुचित निर्देश दिए। जनसुनवाई में बिजली, पानी, राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 08 परिवाद प्राप्त हुए। नायब तहसीलदार प्रहलाद ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

इस दौरान कार्यवाहक विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, सरपंच सरपंच विद्या देवी पारीक, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र सहित सानिवि, पीचईडी, डिस्कॉम व सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles