जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात नवम्बर से स्वस्थ नारी चेतना अभियान शुरू किया जाएगा, जो 10 जनवरी 2025 तक चलेगा। इसके तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा आमजन को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष में अभियान क्रियान्वित किया जाएगा। इसके तहत कैंसर बीमारी की सेवाओं के मुख्य आधार अवेयरनेस, स्क्रीनिंग, डॉयग्नोस, टीटमेंट और फोलोअप को मजबूत करने के लिए द्वि मासिक स्वस्थ नारी चेतना अभियान शुरू किया जाएगा।
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ तथा एनएचएम मिशन निदेशक डॉ भारती दीक्षित के निर्देशन में राज्य में आमजन को कैंसर के कारण, रोकथाम, उपचार व जटिलताओं को जानने के महत्व के बारे में जागरूकता बढाने के लिए अभियान चलाया जाएगा, जो 10 जनवरी 2025 तक चलेगा तथा प्रत्येक जिले में दस प्रतिशत से अधिक महिलाओं को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करने एवं उपचार शुरू करना है। इस अभियान के तहत राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव स्तर तक जिम्मेदारी तय की गई है। अभियान के तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से कैंसर स्क्रीनिंग वैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कैम्प का आयोजन कर महिलाओं की ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की जाएगी और एनसीडी पोर्टल पर इन्द्राज किया जाएगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने बताया कि कैम्पों में आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की जाएगी तथा वीडियो के माध्यम से कैंसर के कारण, लक्षण एवं स्क्रीनिंग के संबंध में जागरूक किया जाएगा। ग्राम व वार्ड स्तर पर विद्यालयों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रैली, संगोष्ठी, प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से प्रत्येक मंगलवार को मनाये जा रहे शक्ति दिवस तथा गुरूवार को आयोजित किए जाने वाले एमसीएचएन दिवस पर महिलाओं को कैंसर से संबंधित जानकारी दी जाएगी।