रेलवे फाटक के पास खड़ी कार में लगी आग दमकल ने पाया काबू, बिजली के पोल की केबिल जली
रेलवे फाटक के पास खड़ी कार में लगी आग दमकल ने पाया काबू, बिजली के पोल की केबिल जली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : सीकर के रींगस कस्बे मे खाटूश्यामजी मोड़ पर रेलवे फाटक संख्या 108 के पास काॅलोनी की गली में खड़ी कार में देर रात अचानक आग लग गई। जिसके बाद सूचना पर पहुँची दमकल ने आग बुझाई। रींगस के हंसराज कुमावत ने बताया कि कॉलोनी की गली में एक कार खड़ी थी जिसमें रात दो बजकर 45 मिनट पर अचानक आग लग गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेज होती गई। आग को देखकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने पुलिस, दमकल, बिजली विभाग, नगर पालिका प्रशासन आदि को सूचना दी। जिस पर नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। कार में कोई सवार नहीं होने से जनहानी टल गई। लेकिन कार के पास खड़े बिजली के पोल केबिल आदि जलने से बिजली सप्लाई बाधित हुई जिसको बाद में सही कर लिया गया । आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया ।