प्रेम जितना बंटेगा उतना बढ़ेगा -अर्जुनदास
प्रेम जितना बंटेगा उतना बढ़ेगा -अर्जुनदास

बगड़ : कस्बे की सब्जी मंडी स्थित अभिनव प्रगति समिति परिसर में सामाजिक संस्था अभिनव प्रगति समिति की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। दादू द्वारा महंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़ मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि इंडियन ओवरसीज बैंक के सेवानिवृत निदेशक संजय रूंगटा थे। समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनिवास रूंगटा ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों का समिति के नारायण कुमार रूंगटा, महेंद्र बिजारणिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत, पार्षद अजयसिंह शेखावत, राधेश्याम बुंदेला, मंजू ने स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथियों सहित लक्ष्मीनिवास रूंगटा, अभिनव सुझाव प्रकोष्ठ सदस्य निरंजनप्रसाद आल्हा, रघुवीरप्रसाद पुरोहित, शिवभगवान शर्मा ने कस्बे के विकास को लेकर सुझाव दिए। संचालन श्रीराम सैनी ने किया। आभार व्यक्त रोहिताश्वसिंह शेखावत ने किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में कस्बे के लोग मौजूद थे।