[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहर का पानी मिलने तक लालचौक पर रहेगा ग्रामीणों का धरना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नहर का पानी मिलने तक लालचौक पर रहेगा ग्रामीणों का धरना

नहर का पानी मिलने तक लालचौक पर रहेगा ग्रामीणों का धरना

चिड़ावा : लालचौक पर यमुना नहर के लिए किसान सभा के बैनर तले दिया जा रहा धरना रविवार को 307वें दिन भी जारी रहा।

जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष बजरंगलाल ने की। धरने में वक्ताओं ने लालचौक पर महीनों से लगातार आंदोलन किया जा रहा है। जिसके बाद शासन-प्रशासन द्वारा नहर की दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।

जिस कारण धरनार्थियों और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि नहर के लिए धरने में आस-पड़ौस के अलावा दूर-दराज से भी ग्रामीण पहुंच रहे है।

जिस कारण धरनार्थियों को भी हौसला बढ़ रहा है। ग्रामीण मोहनलाल शर्मा बांझडोली ने कहा कि जमीन का पानी सूख चुका है। जिस कारण खेत-खलिहान बंजर हो चुके हैं। खेती-बाड़ी उजडने के कारण लोगों को गांव-ढाणियों से पलायन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नहर के आंदोलन को अंतिम चरण तक ले जाया जाएगा। नहर का पानी मिलने पर ही आंदोलन वापस होगा। धरने को नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, उप सचिव ताराचंद तानाण, यात्रा संयोजक रणधीर ओला, प्रेमकुमार बसेरा, बनवारीलाल चाहर, नौजवान सभा के जयंत चौधरी, सौरभ सैनी, करण कटारिया, सतपाल चाहर, कपिल कुमार, मनोज कुमार, महेंद्र सिंह, प्रिंस कुमार, महेंद्र कुमावत, मनोहर कुमावत, सोनू, मीना देवी, मोहनलाल शर्मा, अर्जुन, सोनू कंवर, पूनीत कुमार, सुरेश कुमार, सुभाष तानाण, खेतराम, प्रभुराम सैनी, राजपाल, मनोहर सैनी, अनिल कुमार, अंकित कुमार आदि ने संबोधित किया।

Related Articles