नीट पीजी: 50% कोटा का काउंसलिंग शिड्यूल जारी
नीट पीजी: 50% कोटा का काउंसलिंग शिड्यूल जारी
झुंझुनूं : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने ऑल इंडिया 50% कोटा नीट पीजी काउंसलिंग का शिड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग 4 राउंड में होगी। तीन मुख्य राउंड और एक स्ट्रे काउंसलिंग राउंड होगा। राउंड-1 में रजिस्ट्रेशन और फीस प्रक्रिया 17 नवंबर तक चलेगी। च्वाइस फिलिंग व लॉकिंग 8 से 17 नवंबर तक होगी। सीट आवंटन का परिणाम 20 नवंबर व रिपोर्टिंग व ज्वॉइनिंग प्रक्रिया 21 से 27 नवंबर तक चलेगी।