कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ:सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर हुआ आयोजन
कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ:सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर हुआ आयोजन

नीमकाथाना : सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। कलेक्टर शरद मेहरा ने कलेक्ट्रेट के कार्मिकों और एएसपी एसपी कार्यालय के कार्मिकों शपथ दिलाई।

इस बार 31 अक्टूबर को दीपावली अवकाश होने के कारण राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। वहीं एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने एसपी कार्यालय के पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। साथ ही नीमकाथाना जिले के सभी पुलिस थानों में थाना अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई।
यह रहे मौजूद
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पिंटू कुमार सैन सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कार्मिक मौजूद रहे।