सिंघाना : सिंघाना में अवैध कोयले के व्यापार का बड़ा मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने हाल ही में एक पिकअप को जब्त किया है जिसमें अवैध रूप से कोयला भरा हुआ था। जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में 2 से 3 बड़े गोदामों में कोयला जमा किया गया है, जो गैरकानूनी तरीके से जंगलों से लकड़ी काटकर तैयार किया जाता है। माफिया लोग जंगलों से लकड़ी काटकर उसे भट्टियों में जलाते हैं और उससे कोयला बनाते हैं, जिसे बाद में ऊंची कीमतों पर शादी, विवाह और अन्य आयोजनों के लिए बेचा जाता है। इस कोयले की रात के समय गोदामों में सप्लाई की जाती है और यहां से हरियाणा तक इसका कारोबार होता है। इस अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए रेंजर मुकेश मीणा के नेतृत्व में वन विभाग ने कार्रवाई की है, जिसमें पिकअप के साथ कोयला जब्त किया गया है। यह अभियान स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सहयोग से भी संचालित किया जा रहा है, ताकि इस काले कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
5 hours ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
6 hours ago