चिड़ावा : देव दर्शन और परिवार के कष्ट दूर करने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के गिरफ्तार किए गए सदस्यों को सोमवार को पुलिस ने चिड़ावा शहर के मुख्य बाजार में पैदल घुमाया। इस दौरान आरोपी लड़खड़ाते हुए चलते नजर आए, और पुलिस ने उनके चेहरे बापर्दा रखते हुए उन्हें विवेकानंद चौक, राजकला कॉम्पलेक्स, पुरानी तहसील रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, पिलानी रोड और स्टेशन रोड तक घुमाया।
सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि यह परेड अपराधियों में खौफ और आम जन में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से निकाली गई। इस गैंग को पुलिस ने 24 अक्टूबर को पकड़ा था, जिसमें गैंग का मुख्य सरगना समेत चार आरोपी शामिल थे। इनसे दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई थी।
रंगीन पत्थर दिखाकर बताते थे चमत्कारी
29 अगस्त को सरोज देवी निवासी चिड़ावा द्वारा ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोपियों ने देव दर्शन और कष्ट निवारण के नाम पर गहने और रुपए ठगने की बात कबूल की। इनका तरीका था कि किसी अकेली महिला को देखकर, गैंग का सरगना उसके पास जाकर नगीना और रंगीन पत्थर दिखाकर उसे विश्वास दिलाता था कि उनके गहने और पैसे भगवान के दर्शन और कष्ट दूर करने के लिए आवश्यक हैं। महिला को 21, 51 या 71 कदम बिना पीछे देखे चलने की बात कहकर ये आरोपी गहने और पैसे लेकर फरार हो जाते थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चिड़ावा और झुंझुनूं में तीन घटनाओं की बात स्वीकार की है। इनके खिलाफ पहले से ठगी, चोरी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी विभिन्न थानों में इन पर मामले दर्ज हैं।