नारनौल : हरियाणा के नारनौल में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राहुल (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने मामा के घर दोस्तपुर में रहता था।
पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 10:30 बजे उन्हें दोस्तपुर गांव में झगड़े की शिकायत मिली थी। पुलिस ने बताया कि वहां पर दो परिवारों के बीच में रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया।
घटना के बाद गोली लगने से घायल हुए युवक को नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआईएमएस रेफर कर दिया। रोहतक में उपचार के दौरान आज दोपहर को उसकी मौत हो गई।
वहीं मृतक की मां ने पूरी घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोई बड़ा विवाद नहीं था लेकिन उन्होंने मेरे बेटे को गोली मारदी मुझे खून का बदला खून से ही चाहिए।
आरोपी का भी अस्पताल में चल रहा इलाज मृतक राहुल उर्फ रोमियो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था वो अपने छोटे भाई के साथ अपने मामा के घर रहता था। रविवार रात को हुई घटना के वक्त उसकी मां कृष्णा भी वहीं पर आई हुई थी। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस मारपीट के बाद ही रतिराम ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और फायर कर दिया।
घटना के बाद रतिराम का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस ने मृतक के बड़े भाई कि शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मां बोली- खून का बदला खून से चाहिए मृतक राहुल की मां का कहना है कि कोई खास विवाद नहीं था। उसे ज्यादा जानकारी नहीं है, वह जब बाहर आई तो देखा कि छोटे बेटे को पड़ोसियों ने पकड़ रखा था। बाद में बड़े बेटे को भी पकड़ने लगे तो वह बड़े बेटे को छुड़वाने गई। तभी आरोपियों ने छोटे बेटे को गोली मार दी। उन्होंने कहा- हमारी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। मुझे खून का बदला खून से चाहिए।
पुलिस जांच में जुटी इस बारे में नांगल चौधरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें रात को 10:30 बजे गांव दोस्तपुर में आपस में लड़ाई झगड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे तब तक एक युवक के गोली लगने से घायल होने की सूचना मिली। जिसको नांगल चौधरी के अस्पताल में लाया गया था। वहां से उसकी गंभीर हालत के चलते नारनौल रेफर कर दिया गया। नारनौल से भी डॉक्टरों ने उसको रोहतक पीजीआईएमएस रेफर कर दिया। जहां पर युवक की मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने के बाद उसके बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।