कचरा संग्रहण के लिए चूरू को मिले 16.7 करोड़ रुपए:विधायक ने बताया- घर-घर से तीन वर्ष तक कचरा उठाने का किया टेंडर
कचरा संग्रहण के लिए चूरू को मिले 16.7 करोड़ रुपए:विधायक ने बताया- घर-घर से तीन वर्ष तक कचरा उठाने का किया टेंडर

चूरू : चूरू शहर में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए राज्य सरकार ने 16 करोड़ 70 लाख रुपए पास किए हैं। यह जानकारी विधायक हरलाल सहारण ने सोमवार शाम को मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष के लिए यह टेंडर किया गया है, जिसमें घर-घर कचरा संग्रहण किया जाएगा। उन्होंने सभापति पर निशाना साधते हुए कहा कि सभापति पद पर रहते हुए शहर के विकास के बारे में चर्चा नहीं की।
उन्होंने कहा कि जब भाजपा पार्षदों ने बैठक बुलाने का आग्रह किया तो उसे अलोकतांत्रिक तरीके से बिना एजेंडे के स्थगित कर दिया गया। यह विकास के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चूरू में कचरा संग्रहण कर उससे खाद बनाकर किसानों को दी जाएगी। उन्होंने सभापति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विकास को लेकर राजनीति कर रही हैं, जबकि मैं चूरू का विकास चाहता हूं। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हम सब का यह दायित्व है कि हम चूरू के विकास की चिंता करे ना कि राजनीति की चिंता करें।
सहारण ने कहा कि नगर परिषद के पास 20 से 22 ऑटो टीपर थे, जो अब कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके लिए बड़े स्तर पर जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सहारण ने कहा कि सभापति कहती हैं कि विधायक साहब सही पढ़े लिखे नहीं है। इसलिए उनको कुछ नहीं पता। इसलिए सभापति को आगाह करते हुए कहा कि वह बार-बार अपने पद के बारे में कह रही हैं, जबकि मैं लगातार नो में से आठ चुनाव जीत चुका हूं।
इस दौरान नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, प्रधान दीपचन्द राहड़, उपजिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच, सहसंयोजक राजीव शर्मा, नीरज जांगिड़ व मंडल महामंत्री सीपी शर्मा आदि मौजूद थे।