[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंत्री किरोड़ीलाल ने इलेक्शन कैंपेन में फरमाइश पर किया डांस:महिलाओं ने गाया देहाती गीत- ‘किरोड़ी बाबा चीज सोने की’


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

मंत्री किरोड़ीलाल ने इलेक्शन कैंपेन में फरमाइश पर किया डांस:महिलाओं ने गाया देहाती गीत- ‘किरोड़ी बाबा चीज सोने की’

मंत्री किरोड़ीलाल ने इलेक्शन कैंपेन में फरमाइश पर किया डांस:महिलाओं ने गाया देहाती गीत- 'किरोड़ी बाबा चीज सोने की'

दौसा : दौसा में भाजपा प्रत्याशी छोटे भाई जगमोहन मीणा के लिए डोर-टू-डोर चुनावी कैंपेन के दौरान गांव की महिलाओं की फरमाइश पर 73 साल के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जमकर ठुमके लगाए। महिलाओं ने देहाती गीत गाया- ‘किरोड़ी बाबा चीज सोना की’ तो किरोड़ी तालियां बजाकर ठुमके लगाने लगे।

लवाण गांव में किरोड़ी लाल मीणा ताली बजाकर डांस करती महिलाओं का हौसला भी बढ़ाते रहे।
लवाण गांव में किरोड़ी लाल मीणा ताली बजाकर डांस करती महिलाओं का हौसला भी बढ़ाते रहे।

दौसा सीट पर विधानसभा उप चुनाव के प्रचार कैंपेन में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा गांव-ढाणियों तक जनसंपर्क कर वोट की मनुहार कर रहे हैं। यहां से उनके भाई जगमोहन मीणा भाजपा के प्रत्याशी हैं।

शनिवार रात डोर टू डोर कैंपेन के किरोडी लाल दौसा जिले के लवाण गांव पहुंचे थे। वहां महिलाओं की फरमाइश पर डांस किया और उनके साथ ठुमके लगाए। महिलाओं ने भी ग्रामीण परिवेश में गाए जाने वाले लोकगीत के जरिए किरोड़ी को खूब नचाया।

महिलाओं ने गाया ‘किरोड़ी बाबा चीज सोना की…गाने का अर्थ है किरोड़ी लाल का व्यक्तित्व सोने की तरह है। इससे पहले भी कई मौकों पर मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा डीजे व लोकगीतों पर कई बार नाचते हुए देखे गए हैं। सहज भाव से लोगों के साथ मस्ती व मिलन की प्रवृत्ति उनके जुड़ाव को दर्शाता है।

पहले भी कई बार कर चुके डांस

फरवरी 2021 में राजधानी जयपुर में उस समय राज्यसभा सांसद रहे किरोणी लाल मीणा ने डांस किया था। जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में एक राजस्थानी गाने की लांचिंग पर पहुंचे मीणा को जब वहां मौजूद लोगों ने डांस के लिए कहा तो उन्होंने लोगों को निराश नहीं किया। राजस्थानी गाना स्पीकर बाजन दे…की लांचिंग समारोह में आए किरोड़ी ने वहां मौजूद सभी कलाकारों और गाना बनाने वाले डायरेक्टर, गीतकार और उसमें शामिल सहयोगी स्टाफ को बधाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद किरोड़ी के समर्थकों ने उनसे डांस करने की फरमाइश की तो उन्होंने जमकर डांस किया।

जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में फरवरी 2021 में नाचे थे किरोड़ी।
जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में फरवरी 2021 में नाचे थे किरोड़ी।

मार्च 2022 में सवाई माधोपुर में किरोड़ी लाल मीणा ने बौंली में भाजपा कार्यकर्ता बनवारी लाल के बेटे की शादी में डांस किया था। इसी दौरान डीजे पर डांस कर रही महिलाओं ने सांसद से डांस करने का आग्रह किया था। किरोड़ी लाल मीणा भी खुद को रोक नहीं पाए। सांसद भी महिलाओं के साथ डीजे पर डांस करने लगे। सांसद मीणा ने एक बच्ची के साथ भी डांस किया। इस दौरान वहां मौजूद लोग उनका उत्साहवर्धन करते रहे। उन्होंने मीणावाटी लोक गीतों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए।

सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं किरोड़ी

बता दें राजनीति से इतर सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले किरोड़ी लाल मीणा समाज के समारोह में बढ़- चढ़कर भाग लेते हैं। दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण व अलवर जिले के गांवों में सामाजिक आयोजनों, शादी समारोह में शामिल होने के दौरान लोगों के आग्रह पर अक्सर नाचते देखे जाते हैं।

दो दिन पहले डोटासरा ने भी किया था डांस

इससे 2 दिन पहले शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा की नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी डांस किया था। यहां सांसद मुरारी लाल मीणा के भाषण के बाद डोटासरा को संबोधन के लिए बुलाया गया तो तेजल सुपर डूपर गाना बजाया गया।

दौसा में दो दिन पहले पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी कर चुके हैं डांस।
दौसा में दो दिन पहले पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी कर चुके हैं डांस।

इस पर लोगों ने जमकर तालियां बटोरी, लेकिन डोटासरा बाद में डांस करने की बात कहकर सोफे पर बैठ गए। लेकिन सांसद मुरारी लाल व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आग्रह पर डोटासरा ने गमछा घुमाते हुए 10 सेकंड का डांस किया। जिस पर युवाओं ने जमकर हूटिंग की, इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने अपना भाषण शुरू किया।

Related Articles