33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का संचालन रखरखाव तथा मीटरिंग बिलिंग व कलेक्शन से संबंधित ठेका निविदाओं को निरस्त करने बाबत लाभ बंद हुए विद्युत कर्मी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन
33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का संचालन रखरखाव तथा मीटरिंग बिलिंग व कलेक्शन से संबंधित ठेका निविदाओं को निरस्त करने बाबत लाभ बंद हुए विद्युत कर्मी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ (भारतीय मजदूर संघ) के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विद्युत निगम में हो रहे विद्युत उपकेंद्रों के रखरखाव तथा संचालन एवं बिलिंग मीटरिंग तथा कलेक्शन से संबंधित ठेकों हेतु निगम के टी एन 109 से 117 तथा 118 से 141 की अनुमानित लागत राशि रुपए 10880.90 करोड़ की निगम की ओर से जारी की गई निविदाओं के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी के नेतृत्व में विद्युत के संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह को ज्ञापन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर डिस्काम महामंत्री देवकरण सैनी ने बताया कि राज्य सरकार तथा निगम प्रशासन विद्युत निगम में उत्तरोत्तर निजीकरण को बढ़ावा दे रहा है विद्युत तंत्र नेस्तनाबूद होने की और अग्रसर है साथ ही विद्युत निगम कर्मचारी व आम जनता त्रस्त है । जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा हाल ही में डिस्कॉम के 13 व्रतों में ट्रंक-की पर विद्युत उपकेंद्रों के रखरखाव तथा मीटरिंग बिलिंग व कलेक्शन का कार्य 10 वर्षों के लिए दिया जा रहा है जिसका श्रमिक संघ पुरजोर विरोध करता है तथा मुख्यमंत्री से मांग करता है कि उपरोक्त ठेकों से संबंधित निविदाएं तुरंत प्रभाव से निरस्त की जाए । ज्ञापन प्रस्तुत करने वालों में अधिशासी अभियंता एसके अग्रवाल, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तंवर, कोषाध्यक्ष प्रवीण अवाना, व्रत परिसर इकाई अध्यक्ष मूलचंद महला, भामसं संगठन मंत्री सुनील बुगालिया, व्रत इकाई जिला मंत्री गुटुराम सैनी, सुनील ईसरवाल, नवीन राय, सुनील ढाका, अनिल शर्मा, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे ।