राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशा अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा किसान नेता स्व चौधरी कुंभाराम आर्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे आज
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशा अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा किसान नेता स्व चौधरी कुंभाराम आर्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे आज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर बाबा साहेब डॉ भिमराव अम्बेडकर सर्किल कलेक्ट्रेट चुरु के पास 26 अक्टुबर 2024 समय मध्यान्ह 10-30 बजे स्व:चौधरी कुम्भाराम आर्य महान किसान नेता की श्रद्धांजलि सभा ओर मुर्तिअनावरण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करेंगे। एवं राहुल कस्वा चूरू लोकसभा सांसद और कार्यक्रम की अध्यक्षता पायल सैनी सभापति नगर परिषद चुरु करेगी और अति वशिष्ठ अतिथि वंदना आर्य जिला प्रमुख चुरु ,नरेंद्र बुडानिया विधायक तारानगर, हरलाल सहारण विधायक चुरु, रफीक मंडेलिया प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, अनिल शर्मा विधायक सरदारशहर, मनोज मेघवाल विधायक सुजानगढ़ ,पूसाराम गोदारा विधायक रतनगढ़ ,कृष्णा पूनिया पूर्व विधायक राजगढ़, इंद्राज सिंह खींचड़ जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चूरू ,मोहनी देवी प्रधान पंचायत समिति रतनगढ़, संजय कस्वा प्रधान तारानगर, दीप चंद राहड प्रधान चुरु ,नसीम निशा उपसभापति नगर परिषद चुरु , विशिष्ट अतिथि शारदा आर्य सुपुत्री चौधरी कुंभाराम आर्य, सरक्षक सदस्य हनुमान कोठारी कुंमभाराम आर्य किसान फाउंडेशन, आसाराम सैनी सुरक्षक कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन, मोहन आर्य सरक्षक कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन ,रणवीर कस्वा संरक्षक कुंभाराम आर्य फाउंडेशन चुरु, आओ नगर परिषद के सभी पार्षद गण व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। चूरू शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर ने बताया पुर्ण तैयारी हो चुकी है। जिला प्रशासन मौजूद रहेगा। यूथ फॉर स्वराज संगठन ने चौधरी कुंभाराम आर्य की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की तैयारीयों का जायजा लिया सयोजक राजेश चौधरी ने बताया की कुंभाराम आर्य की एक अलग पहचान है इसी को लेकर युवाओं में और किसानों में पूरा जोश है उन्होंने इस अवसर पर कुंभाराम आर्य को किसानों का मसीहा बताया और सामंतवादियों से मुक्ति दिलाने वाला नेता बताया।