महात्मा गांधी स्कूल डूंडलोद में हुई एसडीएमसी की बैठक
महात्मा गांधी स्कूल डूंडलोद में हुई एसडीएमसी की बैठक

मुकुंदगढ़ : डूंडलोद के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) की बैठक हुई। इस दौरान समिति सदस्यों ने विचार विमर्श कर विद्यार्थी हितों में प्रस्ताव लिए गए। समिति सदस्यों ने बताया कि विद्यालय में तीन कमरे जर्जर अवस्था में हैं। उनमें कक्षा लगाना जोखिम भरा है। कमरों की स्थिति का मौका देखकर समसा के एईएन/जेईएन को रिपोर्ट भेजकर समस्या का निस्तारण करवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया।
विद्यार्थियों के टेबल-स्टूल के लिए विधायक विक्रम सिंह जाखल की ओर से मनोनीत सदस्य शंकरलाल शर्मा ने विद्यालय में 300 टेबल स्टूल विधायक कोटे से दिलवाने का प्रस्ताव लिया। बैठक में एसडीएमसी सदस्य शंकरलाल शर्मा, दिनेश यादव, महेश भादूपोता, मदन स्वामी, अध्यक्ष मुकुलिका, सचिव रामप्रताप, आशा सैनी, सुनीता यादव, रमेश भूकल, राकेश ढाका उपस्थित थे।