मैट्रिक्स स्कूल का वार्षिकोत्सव सिंफनी 2024 शुरू, तीन तक चलेगा कार्यक्रम
मैट्रिक्स स्कूल का वार्षिकोत्सव सिंफनी 2024 शुरू, तीन तक चलेगा कार्यक्रम

सीकर : गोकुलपुरा स्थित मैट्रिक्स हाई स्कूल में गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव सिंफनी का शुभारंभ हुआ। ये वार्षिकोत्सव तीन चरणों में होगा। इसमें विद्यालय के करीब 2 हजार से अधिक विद्यार्थी प्रस्तुित देंगे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत संस्था निदेशक राजेंद्र बुरड़क, नरेंद्र कोक एवं अनुपम अग्रवाल द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के पहले दिन विद्यालय के करीब 900 से अधिक नन्हे-मुन्हे बच्चों ने ब्लूम एंड ब्लॉसम थीम पर आधारित गाने अराइवल एंड जॉय, डिस्कवरिंग न्यू वर्ड, चैलेंजेज दे फेस सहित अन्य गानों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंडेला विधायक सुभाष मील रहे। कार्यक्रम में एकेडमिक, स्पोर्ट्स तथा विद्यालय संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां में टॉपर्स रहे 50 से अधिक विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्रिंसिपल राजश्री सिहाग ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।