झुंझुनूं : विधानसभा उप चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत उपचुनाव 2024 में भी सेवा मतदाता को उसके वर्तमान तैनाती स्थल पर मतदान की सुविधा मुहैया कराने के लिए पोस्टल बैलेट डाक से नहीं भेजे जाएंगे। इसकी बजाए डाक मतपत्र भेजने के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम का उपयोग किया जाएगा।
झुंझुनूं जिला निवार्चन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया झुंझुनूं में 3 हजार 326 सर्विस वोटर है इन फॉर्म में बैलेट पेपर की तरह ही उम्मीदवार, पार्टी आदि जानकारियां छपी होंगी। सेवा मतदाता को जिस भी उम्मीदवार या पार्टी को वोट करना है उसके आगे टिक मार्क करके इस फॉर्म को एक लिफाफे में बंद कर अपने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को भेजना होगा।
उन्होंने बताया कि सेवा मतदाताओं की सुविधा और मतपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में द्वि-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली ईटीपीबीएस विकसित की गई थी। इसमें फाइल डाउनलोड करने के लिए ओटीपी पिन की आवश्यकता होती है। क्यूआर कोड होने से इसकी नकल की संभावना भी खत्म हो गई है। ई-मेल से मतपत्र भेजे जाने से समय की भी बचत होती है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2023 से पहले रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मुद्रित डाक मतपत्र सेवा मतदाता के रिकॉर्ड कार्यालय को डाक से भेजा जाता था। इसमें बहुत सारे संसाधन और समय लगता था। गलती की भी संभावना रहती थी। नई व्यवस्था ईटीपीबीएस में सर्विस वोटर्स को एक मेल भेजा जाएगा जिसमें उन्हें फार्म-2 / फार्म 2, फॉर्म 3 भेजा जाएगा। फॉर्म-2 तीनों सेनाओं के जवानों के लिए है। फॉर्म-2, पुलिस एवं बाकी फोर्सेस के लिए तथा फॉर्म-3 उन सरकारी कर्मचारियों के लिए है जो देश से बाहर सेवारत हैं। सभी सर्विस वोटर्स को उनको भेजे गए फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा।