[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले में आया 2 हजार 411 करोड़ रुपए का निवेश:जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में हुए 92 एमओयू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिले में आया 2 हजार 411 करोड़ रुपए का निवेश:जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में हुए 92 एमओयू

जिले में आया 2 हजार 411 करोड़ रुपए का निवेश:जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में हुए 92 एमओयू

चूरू : जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा है कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। जिस तरीके से हमारे उद्यमियों ने राजस्थान में निवेश के लिए उत्साह दिखाया है, उसके दम पर हम कह सकते हैं कि औद्योगिक विकास के क्षेत्र में राजस्थान अब नई इबारत लिखने जा रहा है। प्रभारी मंत्री बुधवार को आयोजित राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से निवेश के लिए किए गए एमओयू को धरातल पर उतारेंगे। गहलोत ने कहा कि जिले में विभिन्न सेक्टरों को संयोजित करते हुए 2400 करोड़ रुपए से अधिक राशि के एमओयू किए गए हैं। सभी विभागों के समन्वय के साथ हमारे प्रयास रहेंगे कि सभी एमओयू यथाशीघ्र धरातल पर उतरें। सभी एमओयू के साथ ऐतिहासिक काम जिले की धरा पर होगा। विशिष्ट अतिथि विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि चूरू जिला रेगिस्तानी इलाका है। जिले में सौर उर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यहां के लोगों की आजीविका वर्षा पर आधारित है। जिले में मछली पालन, लकड़ी उद्योग आदि भी बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं।

प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने कहा कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 चूरू जिले के साथ सम्पूर्ण प्रदेश के लिए शुभ अवसर है। इन्वेस्टर मीट में किए गए सभी एमओयू एक प्रतिबद्धता है। जिले में रोजगार के अभाव हैं। इसके लिए हमें लघु उद्योग व एमएसएमई को डवलप करना होगा। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले में किए गए एमओयू व औद्योगिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 2411 करोड़ रुपए के 92 एमओयू किए गए हैं। जिले में निवेश के साथ सभी सेक्टर को टच करने का प्रयास किया गया है।

राइजिंग राजस्थान ब्रॉशर का किया विमोचन इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों ने लक्ष्मी ग्रुप वेलफेयर ट्रस्ट, सूक्ष्म फाउंडेशन, गांधी विद्या मंदिर, एसबीएम एनर्जी लिमिटेड, ग्रीन डेज, आपणी पाठशाला, राठौड़ ग्रुप ऑफ होटल्स के सुखेन्द्र सिंह राठौड़, सरदारशहर एवरग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, मीशिका वुड वर्क्स, विपा इंटरप्राइजेज सहित निवेशकों के साथ एमओयू किए। इसी के साथ जिले में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट और औद्योगिक विकास से संबंधित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया व राइजिंग राजस्थान ब्रॉशर का विमोचन किया गया।

Related Articles