सीकर : सीकर के जनाना अस्पताल में बने पालना गृह में आज नवजात बच्ची को कोई छोड़कर चला गया। घंटी बजने पर अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने नवजात बच्ची को संभाला। नवजात बच्ची को सांस लेने में भी काफी ज्यादा तकलीफ है जिसका फिलहाल इलाज जारी है।
एसएनसीयू की घंटी बजी तो मालूम चला था
जनाना हॉस्पिटल के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जय सिंह शेखावत के अनुसार आज दोपहर 1:30 बजे के करीब एसएनसीयू में घंटी बजी तो ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ को पालना गृह में भेजा गया। जब स्टाफ पालना गृह में गया तो वहां पर नवजात बच्ची मिली।
नवजात बच्ची का वजन करीब 1320 ग्राम है। जिसको सांस लेने में काफी ज्यादा दिक्कत है। फिलहाल नवजात बच्ची को ऑक्सीजन लगाया गया है, नवजात बच्ची वर्तमान में सीरियस कंडीशन में है। नवजात बच्ची के कोडक्लैंप लगा हुआ है। नवजात बच्ची का जन्म भी करीब आधा घंटे पहले ही हुआ प्रतीत होता है। नवजात प्रीमेच्योर है जो 6 से 7 महीने की है। फिलहाल नवजात बच्ची का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। मामले को लेकर बाल कल्याण समिति और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है।