[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोली लगने से बीएसएफ जवान की मौत:तिरंगा रैली निकाली, पैतृक गांव में किया अंतिम संस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोली लगने से बीएसएफ जवान की मौत:तिरंगा रैली निकाली, पैतृक गांव में किया अंतिम संस्कार

गोली लगने से बीएसएफ जवान की मौत:तिरंगा रैली निकाली, पैतृक गांव में किया अंतिम संस्कार

उदयपुरवाटी : किरोड़ी नोहरा निवासी बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल सत्यनारायण स्वामी की अचानक गोली चलने से मौत हो गई। मंगलवार को तीर्थ स्थल किरोड़ी स्थित मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार 1997 में सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुए सत्यनारायण स्वामी (49) फिलहाल राजौरी जिले के नौशेरा इलाके में बतौर हेड कॉन्स्टेबल तैनात थे। उनके साथ आए एसआई पीएस शेखावत के मुताबिक 21 अक्टूबर को सुबह 3 बजे से 6 बजे तक नाका में ड्यूटी पर थे। एमएस नाज्की के मुताबिक गलती से सर्विस राइफल चल जाने से सीमा सुरक्षा बल के जवान की मौत हो गई। उनके दो बेटे और एक बेटी थी। तीनों बच्चे अविवाहित थे। वे अंतिम बार 10 अगस्त से 1 सितंबर तक छुट्‌टी काटकर गए थे।

जवान सत्यनारायण स्वामी।
जवान सत्यनारायण स्वामी।

मंगलवार को तिरुपति बालाजी मंदिर से उनके घर तक तिरंगा रैली निकाली गई। उसके बाद किरोड़ी स्थित मोक्ष धाम पर बीएसएफ के जवानों ने अंतिम सेल्यूट किया। बेटे संजय स्वामी और गणेश स्वामी को तिरंगा भेंट किया गया। अंतिम यात्रा के दौरान गोठड़ा थाना प्रभारी कमलेश कुमार, सांवरमल स्वामी, बनवारीलाल, हीरालाल, रघुनाथ, भंवरलाल, कुरड़ाराम, महेंद्र कुमार, विष्णु स्वामी, खेमचंद स्वामी, राम रतन, भागीरथ मल वर्मा, रामबाबू, हरफूल मास्टर, ओमप्रकाश, भाजपा नेता ख्यालीराम गुर्जर, मनोहरलाल, फतेहचंद, कालूराम स्वामी आदि शामिल थे।

मधुमक्खियों के कारण दूर-दूर बैठे लोग।
मधुमक्खियों के कारण दूर-दूर बैठे लोग।

किरोड़ी मोक्ष धाम पर मधुमक्खी उड़ने से हुई परेशानी

किरोड़ी मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार के दौरान मधु मक्खी उड़ने से काफी परेशानी हुई। वहां चारों तरफ बरगद के पेड़ों पर बड़े-बड़े छत्ते लगे रहते हैं। अंतिम संस्कार के दौरान धुंआ उठने से मधु मक्खी उड़ जाती है और कई लोगों को चपेट में ले लेती है। मंगलवार को बीएसएफ जवान स्वामी के अंतिम संस्कार के दौरान भी मधु मक्खी उड़ने से काफी परेशानी हुई। अंतिम संस्कार में शामिल कुछ लोगों को काट लिया।

Related Articles