24 अक्टूबर को होगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर:शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल सहित अन्य बीमारियों का मिलेगा इलाज
24 अक्टूबर को होगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर:शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल सहित अन्य बीमारियों का मिलेगा इलाज

चिड़ावा : राजस्थान फाउंडेशन और ग्लोबल टेली क्लीनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 24 अक्टूबर को परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा समाधि स्थल पर निशुल्क निवारक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल, गुर्दे की समस्याएं, ऐनीमिया, मोटापा और ऑक्सीजन की कमी के परीक्षण किए जाएंगे।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी। जिसमें डॉ. सतीश कत्तुला (एएपीआई अध्यक्ष), डॉ. जयवीर राठौड़, डॉ. अनुपमा गोटिमुकुला और डॉ. मूर्ति गोकुला शामिल हैं। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया करेंगे। पंडित गणेश नारायण समाधि स्थल के पुजारी संजय पुजारी ने सभी से अनुरोध किया है कि वे शिविर में भाग लेकर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।