छात्राओं के उतरवाए गहने, बिना शर्ट के नजर आया स्टूडेंट:सीईटी में कड़ी जांच के बाद एंट्री; 3 दिन तक 6 पारियों में होगा एग्जाम
छात्राओं के उतरवाए गहने, बिना शर्ट के नजर आया स्टूडेंट:सीईटी में कड़ी जांच के बाद एंट्री; 3 दिन तक 6 पारियों में होगा एग्जाम

सवाई माधोपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सेकेंडरी लेवल का आयोजन 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा। इन 3 दिनों में रोज यह परीक्षा 2 पारियों में यानि कुल 6 पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को पहली पारी में सुबह 8 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी।
28 जिलों में हो रही परीक्षा प्रदेश के 50 जिलों में से 28 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी जिलों में परीक्षा के लिए कुल 981 केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के लिए 18,63,156 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए है।
मंगलवार को यह परीक्षा शुरू हो चुकी है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से अलग-अलग नजारे देखने को मिले। एंट्री के दौरान कड़ी सुरक्षा जांच और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया गया। महिला परीक्षार्थियों के गहने उतरवा दिए गए, तो कही पर पुरूष उम्मीदवारों को पूरी बांह की शर्ट, कलाया उतरवा कर प्रवेश दिया गया। इस दौरान कई उम्मीदवार बिना शर्ट ही परीक्षा देने के लिए प्रवेश करते देखे गए।

सवाई माधोपुर में स्टूडेंट्स की कड़ी चैकिंग हुई CET-2024 परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के माकूल इंतजाम देखने को मिले। सवाई माधोपुर में CET परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को कड़ी चैकिंग से गुजरना पड़ा। यहां सुबह साढ़े 7 बजे से परीक्षा केंद्र पर एंट्री दी गई। इससे पहले उम्मीदवारों की कड़ी चैकिंग की गई। यहां परीक्षा केंद्रों पर महिलाओं को कान के कुंडल, मंगलसूत्र, बालों की क्लीप सहित सभी धातु की वस्तुएं बाहर रखवाकर प्रवेश दिया गया। इसी तरह पुरूष उम्मीदवारों को पूरी बांह की शर्ट, कलाया उतरवा कर प्रवेश दिया गया। इस दौरान कई उम्मीदवार बिना शर्ट ही परीक्षा देने के लिए प्रवेश करते देखे गए। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात हैं।
33 परीक्षा केंद्रों पर 56 हजार परीक्षार्थी रजिस्टर्ड सवाई माधोपुर जिले में 33 परीक्षा केन्द्रों पर 56 हजार 188 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड है। सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक भी हुई थी। बैठक में कलेक्टर ने परीक्षा के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी परीक्षा से जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारियों से ली थी।

अजमेर में 82,740 स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम अजमेर में सीईटी परीक्षा के लिए 53 सेंटरों पर पहले दिन 27,550 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है। सभी सेंटरों पर निर्धारित समय से 1 घंटे पहले तक ही चेकिंग कर प्रवेश दिया गया। अजमेर जिले में 3 दिन में कुल 82,740 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। मंगलवार को पहली और दूसरी शिफ्ट में कुल 27,550 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है, 23 अक्टूबर को भी इतने ही अभ्यर्थी शामिल होंगे। आखिरी दिन यानि कि 24 अक्टूबर को दोनों पारियों की परीक्षा में कुल 27,640 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अंतिम दिन पहली शिफ्ट में 13,775 व दूसरी में 13,865 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे।

सीकर में 30,324 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड सीकर जिले में सीईटी परीक्षा के लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिन पर 30,324 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड है। हर परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए 2-2 वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस का जाप्ता भी तैनात है।

अलवर में 1.29 लाख अभ्यर्थी देंगे CET परीक्षा अलवर जिले में 3 दिन की कुल 6 पारियों में 1 लाख 29 हजार स्टूडेंट्स सीईटी की परीक्षा देंगे। पहले दिन मंगलवार को सुबह और दोपहर की पारी में कड़ी जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। अलवर जिले में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। अलवर शहर के अलावा मालाखेड़ा रामगढ़ और चिकानी में भी एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।