चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार मंगलवार, 22 अक्टूबर को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना हेतु जन सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे। एलडीएम अमर सिंह ने बताया कि जिले में 15 जनवरी, 2025 तक ग्राम पंचायतवार जनसुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार, 22 अक्टूबर को जिले की राजगढ़ तहसील की बिंजावास, रतनपुरा व रामसरा ताल ग्राम पंचायत, चूरू तहसील की चलकोई बणीरोतान ग्राम पंचायत, तारानगर तहसील के गाजुवास, झाड़सर छोटा व बनियाला ग्राम पंचायत, रतनगढ़ तहसील की जेगणिया बिदावतान ग्राम पंचायत, सरदारशहर तहसील की राजासर बीकान व राजासर पंवारान ग्राम पंचायत तथा सुजानगढ़ तहसील की मालासी ग्राम पंचायत में जन सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Related Articles
श्मशान में चिता पर लेटा व्यक्ति हुआ जिंदा:4 घंटे पहले मृत किया था घोषित, 2 घंटे डी फ्रिज में रखा; कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई
9 hours ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
9 hours ago