सेखसरिया सत्संग भवन में करवा चौथ स्पेशल कार्यक्रम:श्री राम अमृतवाणी पाठ किया, महिलाओं ने रखा व्रत
सेखसरिया सत्संग भवन में करवा चौथ स्पेशल कार्यक्रम:श्री राम अमृतवाणी पाठ किया, महिलाओं ने रखा व्रत

चिड़ावा : श्री राम अमृत वाणी ग्रुप की ओर से सेखसरिया सत्संग भवन में करवा चौथ स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री राम अमृतवाणी पाठ के साथ-साथ महिलाओं ने अपनी सनातन परंपरा को निभाते हुए करवा चौथ का व्रत रखा।
कार्यक्रम में महिलाओं ने खूब नाच-गाकर ढोल-नगाड़े के साथ डांस प्रोग्राम प्रस्तुत किया। सभी महिलाओं में खुशी का माहौल देखने को मिला। करवा चौथ के महत्व के बारे में बताया गया कि यह त्योहार अपने पति की लंबी उम्र के लिए आदिकाल से किया जाता आ रहा है। इस व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
पूरे दिन महिलाएं बिना कुछ खाए-पिए रात में चांद को देखकर व्रत को खोलतीं हैं। श्री राम अमृत वाणी ग्रुप की महिलाओं ने इस व्रत को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित रहे।