चिड़ावा में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर:93 मरीजों की जांच कर दिया परामर्श
चिड़ावा में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर:93 मरीजों की जांच कर दिया परामर्श

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के सेखसरिया अस्पताल में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। भारतीय सेवा समाज एवं गिन्नीदेवी-सत्यनारायण सेखसरिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शिविर लगाया गया।
सेवा समाज के प्रभारी सवाईसिंह रतनू के संयोजन में लगे शिविर का शुभारंभ पूर्व आरपीएस सुंदरलाल शर्मा, सेखसरिया ट्रस्ट के प्रतिनिधि सतीश शर्मा ओजटू एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसआर चाहर ने किया। शिविर आयोजन में शशीकांत टेलर, शेरसिंह स्वामी, माडूराम गुर्जर सहित अन्य लोगों ने व्यवस्था सम्बंधी सहयोग किया।
दोपहर तक चले शिविर में डॉ. जोगेंद्रसिंह एवं आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. शगुन महमिया ने दमा, गठिया, मधुमेह, लीवर, पथरी एवं मौसमी बिमारियों से पीड़ित 93 मरीजों की जांच कर रोगोपचार का परामर्श दिया। रोगियों को एक महीने की दवा निशुल्क दी गई।