झोलाछाप के खिलाफ मामला दर्ज:गलत इंजेक्शन से पेट में इंफेक्शन के कारण मौत का आरोप
झोलाछाप के खिलाफ मामला दर्ज:गलत इंजेक्शन से पेट में इंफेक्शन के कारण मौत का आरोप
 
		  सरदारशहर : सरदारशहर थाने में शनिवार शाम को एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ गलत दवाई देने के कारण युवक की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है। गांव धड़सीसर की धापू पत्नी महेंद्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गांव में सावर निवासी रामनिवास स्वामी ने दवाइयों का मेडिकल स्टोर कर रखा है। 1 सितम्बर 2024 को मेरे पति महेंद्र सिंह के पेट में दर्द हुआ। जिस पर मेरे पति को लेकर रामनिवास स्वामी के मेडिकल की दुकान पर गई तो रामनिवास ने कुछ दवाईयां अपने मेडिकल से दे दी। कहा कि दो तीन दिनों में एक दम ठीक कर दूंगा।
यह दवाइयां लेने के बाद भी दर्द कम नहीं हुआ। हम दोबारा रामनिवास के पास मेरे पति को लेकर गई तो रामनिवास ने कहा कि इनके पेट में पानी भर गया है। जिसको इंजेक्शन से निकालना पड़ेगा। मेरे पति के पेट में इंजेक्शन लगा दिया और कुछ दवाईयां भी दे दी। लेकिन कोई असर नहीं हुआ। दिन प्रतिदिन हालत बहुत दयनीय होती गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए हमने 11 सितम्बर को बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाते जांच करवाई तो डॉक्टरों ने बताया कि इनके पेट में इंजेक्शन लगने के कारण लीवर में इंफेक्शन फेल गया है। जिसका इलाज पीबीएम अस्पताल में लंबे समय तक चला लेकिन 2 अक्टूबर 2024 को उनकी मौत हो गई। इसके बाद गलत दवाइयां देने का रामनिवास को ओलमा दिया तो उन्होंने कहा कि आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते है। जो करना है वो कर लो। रिपोर्ट में बताया कि रामनिवास गांव में झोलाछाप डॉक्टर बनकर गांव में कई लोगों के साथ जीवन का खिलवाड़ कर चुका है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1887589
 Total views : 1887589



