रक्षा सखी पखवाड़ा मनाया:छात्राओं को दी महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी
रक्षा सखी पखवाड़ा मनाया:छात्राओं को दी महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव जैतसीसर की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में शनिवार को सुरक्षा सखी पखवाड़ा मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि भानीपुरा पुलिस थाने में कॉन्स्टेबल दीपका और कुनणमल द्वारा बालिकाओं को विभिन्न सुरक्षा कार्यक्रम और सहायता के लिए केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न महिला सुरक्षा योजना, हेल्पलाइन नम्बर, साइबर क्राइम से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्था प्रधान जयदेवसिंह, अध्यापक इंद्राज माहिच, प्रदीप कुमार, रामफल सुमिता, पूनम कुमार, मैना कुमार मौजूद रहे।