सीकर में रामदेव मंदिर का ताला तोड़कर घुसे चोर:चांदी के छत्र और चढ़ावा ले गए, आरती करने आया पुजारी तो पता चला
सीकर में रामदेव मंदिर का ताला तोड़कर घुसे चोर:चांदी के छत्र और चढ़ावा ले गए, आरती करने आया पुजारी तो पता चला
सीकर : लोक देवता बाबा रामदेवजी के मंदिर के ताले तोड़कर चांदी के छत्र व चढ़ावा चोरी करने का मामला सामने आया है। पुजारी सुबह जब मंदिर में पूजा करने के लिए आया तो टूटे हुए ताले देखकर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद पुजारी ने ग्रामीणों को सूचना दी। घटना सीकर के रींगस थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में शंकरलाल (32) निवासी लाम्पुआ, रींगस (सीकर) ने बताया कि लाम्पुआ में स्थित लोक देवता बाबा रामदेवजी के मंदिर में बीती रात चोरी हो गई। चोर मंदिर से 500 ग्राम का बड़ा चांदी का छत्र व सवा सौ ग्राम के दो छोटे छत्र, मंदिर के दानपात्र से 25 हजार का चढ़ावा चोरी कर भाग गए।
सुबह जब मंदिर का पुजारी मुकेश कुमार मंदिर में पूजा-आरती करने के लिए आया तो उसने देखा कि बाहर से मंदिर के ताले टूटे हुए थे और अंदर चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद पुजारी ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल नागरमल कर रहे हैं।