कुमावास में चोरियों का खुलास करने की मांग:पांचवें दिन भी जारी रहा धरना, आगे की रणनीति के लिए कमेटी गठित
कुमावास में चोरियों का खुलास करने की मांग:पांचवें दिन भी जारी रहा धरना, आगे की रणनीति के लिए कमेटी गठित

नवलगढ़ : नवलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुमावास में चोरियों का खुलासा करने की मांग को लेकर धरना चल रह है। पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने चोरियों का खुलासा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।
कुमावास सरपंच रतनलाल बोयल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। ये कमेटी आगे की रणनीति तैयारी करेगी। इस कमेटी में अध्यक्ष रत्नलाल बोयल, उपाध्यक्ष जयवीर, सचिव मदनलाल यादव, उपा सचिव गोपाल खीचड़, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमावत, सह सचिव नरेन्द्र सिंह शेखावत को बनाया गया। इसके अलावा बनवारी बोयल, कानसिंह पंच, राधेश्याम पंच, बजरंग पंच, धर्मवीर, पितराम, रामनिवास, सांवरमल खीचड़, मोहन सिंह खीचड़, नरेश अग्रवाल, श्रवण खेतान, रूस्तम खिलजी, निक्कू यादव, अशोक जादौन, प्रभुदयाल बोयल, सुबोध पीटीआई, आशाराम खीचड़, विनोद सुनिया, राजपाल खीचड़, विजेंद्र कटारिया इस कमेटी में सदस्य के रूप में शामिल है।