उदयपुरवाटी रक्तदान शिविर का आयोजन:86 यूनिट रक्त संग्रहित, मरीजों की निशुल्क जांच की
उदयपुरवाटी रक्तदान शिविर का आयोजन:86 यूनिट रक्त संग्रहित, मरीजों की निशुल्क जांच की

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में नई मंडी के पास शुक्रवार को स्व. मूलाराम सैनी की 11वीं पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर लगाया गया। यहां युवाओं ने 86 यूनिट रक्तदान किया।
जानकारी के अनुसार गीता हेल्थ केयर एंड फाउंडेशन की ओर से नई मंडी के सामने भाजपा नेता यतेंद्र सैनी के नोहरे में आयोजित रक्तदान शिविर में शांति ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने 86 यूनिट रक्त संग्रहण किया। शिविर में बीपी, सिफलिस, डेंगू, शुगर, हिमोग्लोबीन, हेपे टाइटिस आदि की निशुल्क जांच की गई। रक्त दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। संयोजक दिनेश मिटावा ने सभी को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर युवा नेता नरेश कटारिया पोंख, संदीप सैनी, विजेंद्र कुमार टोडपुरा, किशोर सैनी इंद्रपुरा, यतेंद्र सैनी, मुकेश सैनी, रमेश शर्मा गुहाला, एडवोकेट श्रीराम बागवाला, सोहन लाल, रामसिंह सैनी, सुनिल तंवर, मुकेश तंवर, अंकित तंवर, राकेश जमालपुरिया, पार्षद दिनेश सैनी, तेजस छीपा, घनश्याम स्वामी, योगेंद्र सैनी नांगल, विकास सैनी आदि मौजूद थे।