पपुरना अस्पताल में 7 महीने से डॉक्टर नहीं:सीएमएचओ कार्यालय के बाहर एसएफआई ने की नारेबाजी, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
पपुरना अस्पताल में 7 महीने से डॉक्टर नहीं:सीएमएचओ कार्यालय के बाहर एसएफआई ने की नारेबाजी, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

पपुरना : नीमकाथाना एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ कार्यालय के नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पपुरना के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त चल रहे डॉक्टर पद भरवाने की मांग की। वही 3 दिन का अल्टीमेटम दिया।
एडवोकेट निरंजन लाल सैनी ने बताया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पपुरना पर पिछले 7 महीने से कोई भी डॉक्टर नहीं हैं। यहां पद रिक्त चल रहा है। मौसमी बीमारियों के चलते स्वास्थ्य केंद्र में रोज लगभग ओपीडी में 150 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। खेतड़ी उपखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा पीएचसी पपुरना हीं है। मरीज को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र का लाभ डॉक्टर के रिक्त पद के चलते नहीं मिल पा रहा है। पूर्व में भी जनसुनवाई में एसडीएम खेतड़ी और कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत करवा चुके हैं।

हेल्थ चिकित्सा स्वास्थ्य आपातकालीन में भी डॉक्टर की अस्पताल में व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन अस्पताल में कोई भी रेजिडेंट डॉक्टर अस्पताल में नहीं बैठता, जिससे ग्रामीण और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पपुरना अस्पताल के अंतर्गत 9 सब सेंटर आते हैं- बंधा की ढाणी, लालगढ, राजकुमारपुरा, जाट की ढाणी, संजयनगर, गाडराटा, प्रतापपुर देवनगर आते हैं और चार बड़ी ग्राम पंचायत का क्षेत्र पपुरना, रामकुमारपुरा संजयनगर, गाडराटा जिनकी आबादी 36 हजार से अधिक है। 3 दिन में डॉक्टर नहीं लगाया जाता है तो ग्रामीण धरना देंगे।
यह रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, एडवोकेट गोपाल सैनी, एसएफआई जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक, एसएफआई जिला महासचिव विक्रम यादव, मनीष सैनी, रेहान कुरेशी, सुनील बबेरवाल, विकास बबेरवाल, मनीष सैनी, सचिन सहित कई लोग मौजूद रहे।