सीकर में टीचर्स ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका:बोले- दिलावर ने कुंठित मानसिकता का परिचय दिया, पद से हटाए सरकार
सीकर में टीचर्स ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका:बोले- दिलावर ने कुंठित मानसिकता का परिचय दिया, पद से हटाए सरकार

सीकर : राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) सीकर की ओर से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा महिला शिक्षकों के पहनावे को लेकर दिए गए बयान का विरोध जताया। शिक्षकों ने डीईओ कार्यलय के बाहर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका और शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए।

शिक्षक संघ ले जिला अध्यक्ष विनोद पूनियां ने कहा- शिक्षा मंत्री ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महिला शिक्षकों के बारे में कहा कि आधे कपड़े पहनकर महिलाएं स्कूल में आती हैं, उससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। यह बयान महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। पहनावा प्रत्येक व्यक्ति की संस्कृति के आधार पर होता है और राजस्थान में महिला शिक्षक स्थानीय संस्कृति के अनुसार अपना पहनावा पहनते हैं। लेकिन शिक्षा मंत्री ने कुंठित सोच का परिचय देते हुए गलत बयान दिया है जिससे महिला शिक्षकों में काफी रोष है।

महिला विंग की जिला अध्यक्ष संतोष ढाका ने कहा कि आए दिन शिक्षा मंत्री गलत बयान देकर सुर्खियों में रहने का प्रयास करते हैं, जो शिक्षा जैसे पवित्र महकमे के मंत्री को शोभा नहीं देता। आज संगठन ने विरोध दर्ज कराकर मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है कि शिक्षा मंत्री की गलत बयानों पर रोक लगाई जाए या फिर उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा, महासंघ के ज़िलाध्यक्ष पोखर मल, जिला प्रवक्ता नोलाराम जाखड़, मघाराम बुरड़क, हरलाल दतुसलिया, पृथ्वी सिंह शेखावत, रामावतार फगेडिया, श्रवण सिंह, श्रीचंद महण, झाबरमल, श्रवण साकुनिया, कमल सेवदा, मंजू शर्मा, सुमन भानुका, अंजू, लक्ष्मी, संतोष, ललिता, राजपाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।