जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज में अंगदान/शरीरदान, महादान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत मृत्यु उपरांत शरीर दान एवं मरीजो हेतु अंगदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ दीपक चौधरी, विभागाध्यक निश्चेतना विभाग द्वारा मृत्यु उपरांत शरीर दान अंगदान को समाजहित में उत्तम कार्य बताया। इस दौरान कार्यशाला में प्रधानाचार्य डॉ गजेंद्र सक्सेना, अंगदान/शरीरदान समिति सदस्य, डॉ जे पी महायच, डॉ आरिफ खान, डॉ राहुल कसवां, सत्यनारायण व्यास, असगर अली जोईया ,नरेंद्र शर्मा पत्रकार, पवन शर्मा पत्रकार, मोहम्मद अली पठान पत्रकार, वरिष्ठजन और चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ गजेंद्र सक्सैना ने बताया कि दधिचि ऋषि ने वज्र निर्माण हेतु अपने शरीर का दान कर दिया। पूर्व वंश के शिबी राजा ने एक कबूतर की जान बचाने के लिए अपने शरीर का सारा मांस दान कर दिया। इसके अतिरिक्त अंगदान/शरीरदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। भविष्य में अंगदान शरीरदान से संबंधित प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि किसी की जान बचाई जा सके, मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अध्ययन एवं शोध कार्यों में सहायता हो सके। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न सदस्यों ने शरीर दान अंगदान के प्रचार प्रसार हेतु समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।