ऑनलाइन गेमिंग करवाते 4 सटोरियों को किया गिरफ्तार
ऑनलाइन गेमिंग करवाते 4 सटोरियों को किया गिरफ्तार

नवलगढ़ : कस्बे में एजीटीएफ व पुलिस ने स्टेशन रोड पर पोदार पैवेलियन के सामने रणसिंह के मकान में अवैध रूप से संचालित ऑनलाइन जुए के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
सीआई सुगनसिंह ने बताया कि पुलिस ने भोजासर के संजीव कुमार मेघवाल, ढाका की ढाणी नवलगढ़ के राकेश कुमार, अमृतनाथ आश्रम के पास फतेहपुर के पंकज सैनी व गुरुदासपुर (पंजाब) के हरप्रीतसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा सामग्री, एक एप्पल आईपैड, 13 मोबाइल फोन, एक जीओ फाइबर सैट, एक बैंक पासबुक, पांच मोबाइल चार्जर व दो डाटा केबिल जब्त की है। एजीटीएफ टीम ने सीआई सुगनसिंह को सूचना दी कि पोदार पैवेलियन के सामने रणसिंह के मकान में अवैध रूप से ऑनलाइन जुआ चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां चार जने ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे।