मौसमी बीमारियों के प्रकोप के चलते सरपंच ने गांव में करवाया फोगिग
मेरा गांव मेरा स्वाभिमान मेरा गांव स्वच्छ गांव मेरा गांव विकसित गांव मेरा गांव निर्मल गांव इसी के तहत मैंने काम किया है सरपंच धर्मेंद्र किरण मीणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
सराय-बागोली : उदयपुरवाटी उपखंड के ग्राम पंचायत सराय में सरपंच किरण धर्मेंद्र मीणा ने गांव में मौसमी बीमारियों से बचने के लिए फोगीग करवाई। सरपंच धर्मेंद्र किरण मीणा ने बताया कि वर्तमान समय में मौसम परिवर्तन होने के साथ डेंगू मलेरिया जैसे बीमारियां फैलने की आशंका को देखते हुए गांव में होगी फोगिंग कराई है जिससे कि गांव में मौसमी बीमारियों के कारण आमजन को बीमारी का सामना न करना पड़े। सरपंच धर्मेंद्र किरण मीणा ने बताया कि मेरा हमेशा से ही यह उद्देश्य रहा है कि मेरी ग्राम पंचायत में शिक्षा चिकित्सा और रोजगार पानी आदि की व्यवस्थाएं बेहतरीन रहे जिनके लिए मैं लगातार प्रयास किए हैं और कर रही हूं। उन्हीं का ही नतीजा है कि आने वाले महीना में मेरे गांव में पीएचसी का उद्घाटन भी होने वाला है। मेरा गांव मेरा स्वाभिमान इस नारे के तहत मैं गांव में काम किया है जब-जब गांव के ऊपर कोई बात आई है मैंने हर समस्या का समाधान किया है। इस अवसर राकेश महारानियां, राहुल, कुलदीप,आशीष, तरुण, पवन, शिवराज, आकाश, राजेश,चमन और नगर पालिका से गिरधारी लाल जी भी मौजूद रहे।