[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समसपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का पहला बैच हुआ शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

समसपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का पहला बैच हुआ शुरू

समसपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का पहला बैच हुआ शुरू

झुंझुनूं : लबे इंतजार के बाद आखिर सोमवार को वह घड़ी आ ही गई जब हमारे सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का पहला बैच शुरू हो गया। यहां पहले साल 100 सीट मंजूर हुई है। सभी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व अन्य शिक्षक लगा दिए गए हैं। अब तक 78 छात्र-छात्रा आ चुके हैं। शेष एनआरआई कोटे व मैनेजमेंट कोटे से आएंगे। अगली काउंसलिंग में सभी सौ सीट भर जाएंगी। पहले दिन बैच के छात्र और छात्राओं का प्रोफेसर व अन्य ने तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रथम बैच के स्वागत के साथ ही झुंझुनूं का नाम स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हुआ। इस कॉलेज का जिलेवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कार्यक्रम के मुय अतिथि बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार रहे। इनके अलावा डॉ राजेश कुमार एकेडमिक इंचार्ज एवं डॉक्टर जेपी यादव नोडल ऑफिसर भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। संचालन अंजना चौधरी ने किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर रेखा गहलोत एनाटॉमी, डॉक्टर पूनम महला बायोकेमेस्ट्री, डॉक्टर कविता यादव फिजियोलॉजी, एवं डॉक्टर भागीरथ बिश्रोई माइक्रोबायोलॉजी एवं अन्य टीचिंग फैकल्टी का भी स्वागत किया गया।

Related Articles